रोटरी क्लब शिकोहाबाद का 49 वां स्थापना दिवस नेहा होटल में मनाया गया।

Sep 21, 2024 - 21:27
 0  71
रोटरी क्लब शिकोहाबाद का 49 वां स्थापना दिवस नेहा होटल में मनाया गया।
Follow:

रोटरी क्लब शिकोहाबाद का 49 वां स्थापना दिवस नेहा होटल में मनाया गया।

शिकोहाबाद:-  05 दशक पुराने समाज कल्याण में कार्यरत रोटरी क्लब में साल 2024-25 के लिए अध्यक्ष डा संजीव आहूजा, सचिव रजत शाह, एडवोकेट, कोषाध्यक्ष एस एस खंडलेवाल को चुना गया। इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एल के बंसल और मुकेश सिंघल मुख्य एव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार बंसल ने किया, कार्यक्रम के अंत में सभी रोटेरियनस ने नए गठित बोर्ड को शुभकामनाएं दी जिसमें अनिल बंसल, विपुल अग्रवाल, सचिन बंसल, अतीश राठौर, अतुल अग्रवाल, अशोक बाबू अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल , सुशील शर्मा, विनोद शाह, अश्वनी कुमार सिंह, ललित श्रीवास्तव, अजय जिंदल मुख्य रूप से मौजूद रहे।