Farrukhabad : शमशाबाद क्षेत्र के गांवो में बाढ़ का कहर, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Farrukhabad : शमशाबाद क्षेत्र के गांवो में बाढ़ का कहर, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Sep 19, 2024 - 20:59
 0  40
Farrukhabad : शमशाबाद क्षेत्र के गांवो में बाढ़ का कहर, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
Follow:

फर्रुखाबाद शमसाबाद की ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी की पुलिया पर भरा लगभग 3फिट पानी जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हु आ है।

 बाढ़ के कारण यातायात बाधित हो गया है लगातार गंगा नदी में पानी छोडे जाने एवं भारी वारिस होने के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है शमसाबाद जलालाबाद स्टेट हाइवे पर भी यातायात वाधित वाढ से दर्जनो गांव गुटैटी दक्षिण शरीफपुर छिछनी मंझा हमीरपुर माखननगला करनपुर कुडरी बनासीपुर इस्लामनगर बासखेडा वसोला भगवानपुर कई गांवों में घुसा पानी दो वर्षो से किसानों की फसलें हो रही हैं ।

बरबाद ग्रामीणों ने बताया पुलिया पर पानी के तेज बहाव के कारण आवागमन से हो रही परेशानी अभी तक ग्रामीणों को कोई शासन प्रशासन से कोई राहत नही मिल रही है। ग्रामीणों का गांव से बाहर आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है।

पशुओं को चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बाढ़ के पानी से कीड़े मकोड़े साँप आदि घरों में घुस रहे हैं। फर्रुखाबाद के बॉर्डर पर पड़ने वाले गांव आज भी विकास की राह देख रहे हैं। कोई अफसर इधर आकर नहीं देखता।