मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना मक्खनपुर को बनाया गया (पीपुल्स फ्रेंडली व पुलिस फ्रेंडली)
 
                                मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना मक्खनपुर को बनाया गया (पीपुल्स फ्रेंडली व पुलिस फ्रेंडली)
मा० मख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की मंशा के अनरूप श्रीमान पलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा की प्रेरणा / निर्देशन एवं वरिष्ठ पलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित की उपस्थित में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सम्बन्धी समस्याओं के निदान व उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद फिरोजाबाद के थाना मक्खनपर को उच्चीकृत कर निष्पक्ष व पार्दर्शी व्यवस्था हेतु आधनिक सख-सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
जिससे पुलिस एवं आमजन के मध्य परस्पर संवाद स्थापित करते हुए त्वरित एवं सुगम पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सके जिससे आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना पैदा हो। साथ ही पलिसकर्मियों के भी परम्परागत रहन सहन । क्रियाकलाप को आधनिक / सविधायक्त बनाया गया है। जनसुनवाई को प्रभावी बनाने के दृष्टिगत महिलाओं की शिकायतों / समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मिशन शक्ति अभियान के तहत इंटीग्रेटेड महिला हेल्प डेस्क रूम में तकनीकी युक्त समन्वित अन्वेषण कक्ष, महिला हेल्प डेस्क और परिवार परामर्श काउंसलिंग काउंटर की व्यवस्था प्रदान की गयी है। मिशन शक्ति अभियान के तहत नवनिर्मित इंटीग्रेटेड महिला हैल्पडैक्स को तीन भागों में विभाजित किया गया है।
पहला महिला हैल्पडैक्स जिसमें महिलाएँ अपनी शिकायत / समस्या लेकर आएँगी उनको महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना जाएगा। दूसरे भाग में पीडिताओं की ऑडियो / वीडियो रिकार्ड के लिए एक काउंटर बनाया गया है जिसमें विधिवत घटना के सम्बन्ध में जानकारी / अन्वेषण किया जाएगा। वहीं तीसरे भाग में एक काउंटर बनाया गया है जिसमें अगर महिला के साथ मारपीट / चोटिल / लैगिंग अपराध होता है तो महिला पुलिसकर्मी द्वारा प्रारम्भिक जाँच की जा सकेगी। सभी मालों को क्यूआर कोड़ से आच्छादित कर दिया गया है।
जिसे कोर्ट में पेशी के समय आसानी से प्राप्त किया जा सके एवं सभी डिटेल सुगमता / आसानी से निकाली जा सके। पूर्व में कपडे पर मुहर लगाकर कोडिंग की जाती थी जिससे कपड़ा गल फट जाते थे एवं अंकित डिटेल धुल मिट जाते थे। इसमें एक मार्डन वैपन रैक का निर्माण कराया गया है जिसको बल्वा जैसी स्थिति में पुलिसकर्मी शीघ्रता से अपने असलहों को निकालकर उपयोग कर सकें। नवनिर्मित प्रशिक्षण रूम का उद्देश्य इंडोर ट्रेनिंग के लिए है। 01 जुलाई 2024 से लागू नए कानूनों के सम्बन्ध में नए प्रावधान व प्रक्रिया है जिसको लेकर पुलिसकर्मी व आने वाले नए 60 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती हो रही है, उन सभी को ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण रूम बनाया गया है।
प्रशिक्षण कक्ष में प्रोजेक्टर को भी व्यवस्थित किया गया है जिसमें प्रशिक्षण से सम्बन्धित ऑडियो / वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत थाने पर नवनिर्मित क्रेच घर का निर्माण कराया गया है जिसका उद्देश्य कोर्ट के काम से दबिश या विवेचना में महिला पुलिसकर्मी को रवाना होना पडता है जिसमें छोटे बच्चे उनके साथ रहते हैं। साथ ही घर पर भी उनके बच्चों का कोई देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है जिससे महिला पुलिसकर्मी तनाव में रहती है ।
इस कारण इस क्रेच घर का निर्माण कराया गया है जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए खेलने, दूध, पानी आदि की उत्तम व्यवस्था की गयी है साथ ही क्रेच घर में एक महिला पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी लगायी गयी है। पुरुष पुलिसकर्मियों के बारे में ध्यान रखते हुए बैरक का नवीनीकरण किया गया है जिसमें पहले बैरक में अलमारी नहीं थी जिससे वर्दी व सामान का रखरखाव बेतरती रहता था एवं वर्दी भी गंदी हो जाती थी जिससे टर्नआउट पर फर्क पड़ता था साथ ही सोने के लिए तख्त आदि अच्छे नहीं थे। इसलिए सभी को डैडीकेटेड लॉकर अलमारी दे दी गयी हैं जिसमें पुलिसकर्मी अपने वर्दी व मूल्यवान वस्तू सुरक्षित रखी जा सके एवं सभी को सिंगल बैड़ (दीवान बैड़) उपलब्ध कराए गए हैं।
मिशन शक्ति अभियान के तहत थाने पर नवनिर्मित एक महिला रिटायरिंगि रूम का निर्माण किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियो / महिला पीडिता के बारे में ध्यान रखा गया है। महिला पुलिसकर्मी को हर छोटे काम के लिए अपने आवास पर न जाना पडे। वह अधिक से अधिक समय थाने पर व्यतीत कर सकें। साथ ही महिला पीड़िता व उसके परिवारीजन भी इस कक्ष का उपयोग कर सकते हैं। > थाना मक्खनपुर पर CCTV कन्ट्रोल रूप स्थापित किया गया है जिसमें थाने के आसपास मुख्य चौराहों / भीड़भाड़ वाले इलाकों ।
बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी की जा रही है। मक्खनपुर थाने पर निम्लिखित का सौन्दर्गीकरण / आधुनिकीकरण किया गया है। 1-थाना मक्खनपुर के मैन गेट का सौन्दर्गीकरण / आधुनिकीकरण । 2-थाना मक्खनपुर के प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का सौन्दर्गीकरण / आधुनिकीकरण ।
3-थाना मक्खनपुर के जी०डी० कार्यालय का सौन्दर्गीकरण / आधुनिकीकरण । 4- मालखाना का सौन्दर्याकरण / आधुनिकीकरण । 5- नवनिर्मित शिशुघर (क्रैच) । 6-नवनिर्मित इंटीग्रेटेड महिला हेल्प डेस्क। 7- नवनिर्मित इनडोर ट्रेनिंग रूम । 8- नवनिर्मित महिला रिटायरिंग रूम । 9-बैरक का सौन्दर्गीकरण / आधुनिकीकरण ।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            