Farrukhabad News : थानेदार ने जिस युवती की थाना में कराई शादी, उसी की हत्या में फंस गए थानाध्यक्ष

Farrukhabad News : थानेदार ने जिस युवती की थाना में कराई शादी, उसी की हत्या में फंस गए थानाध्यक्ष

Sep 10, 2024 - 19:53
 0  437
Farrukhabad News : थानेदार ने जिस युवती की थाना में कराई शादी, उसी की हत्या में फंस गए थानाध्यक्ष
Follow:

थाने में शादी कराने वाले एसओ युवती की हत्या के केस में फंसे

 फर्रुखाबाद। थाने में शादी के बाद युवती की हत्या किए जाने के मामले की रिपोर्ट आज एसपी के आदेश पर दर्ज हुई है। थाना नवाबगंज के ग्राम बर्तन निवासी अजय पाल सिंह उर्फ छोटे सिंह की पत्नी सिया देवी की ओर से पुलिस ने थाना शमशाबाद के मोहल्ला चौखंडा निवासी नितिन मिश्रा उर्फ सत्यम पुत्र सर्वेश मिश्रा व उसके परिजनों को आरोपी बनाया है।

 रिपोर्ट में शमशाबाद थानाध्यक्ष की लापरवाही के कारण युवती की हत्या होने का आरोप लगाया गया। सिया देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि छोटी पुत्री के पति विनोद ने दूसरा विवाह कर लिया था। इस कारण पुत्री काम की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसका सम्पर्क नितिन मिश्रा उर्फ सत्यम पुत्र सर्वेश मिश्रा मोहल्ला चौखंडा निवासी से हुआ। नितिन मिश्रा ने काम दिलाने का झासा देकर शमसाबाद में ही एक किराये पर कमरा दिला दिया और मौका पाकर जबरन पुत्री के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये।

विरोध करने पर शादी का झांसा देकर पुत्री के साथ ही रहने लगा और करीब 10 माह तक पुत्री के साथ रहकर लगातार उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। इसी दौरान पुत्री गर्भवती हो गयी तो नितिन मिश्रा ने पुत्री को बुखार की दवा बताकर गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। बुखार जाने के तत्पश्चात पुत्री ने नितिन मिश्रा से विवाह हेतु दवाब बनाया। तो नितिन मिश्रा पुत्री को अपने घर मोहल्ला चौखंडा ले गया। जहां पर नितिन मित्रा उर्फ सत्यम एवं उसके छोटे भाई जय मिश्रा ने कई बार पुत्री से जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये।

जिसकी शिकायत पुत्री ने नितिन मिश्रा के पिता सर्वेश मिश्रा, माता रेखा व बहन नेहा से की। उक्त सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट कर 1 सितंबर को घर से निकाल दिया। पुत्री को धमकी दी थी कि चुपचाप अपने घर चली जाओ तुम्हारे अश्लील वीडियो मेरे पास हैं अगर होशियारी करोगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। तब पुत्री द्वारा 4 सितंबर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाना शमसाबाद में दिया था। जिस पर उसी दिन मै पुत्री एवं पुत्र संजीव सिंह, धेवता पंकज एवं अपने रिश्तेदार पिन्टू सिंह के साथ थाना शमसाबाद गये थे।

थाने पर नितिन मिश्रा एवं सर्वेश मिश्रा व जय मिश्रा ने षड्यंत्र के तहत सुलह करके पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर में नितिन व पुत्री का विवाह कराकर थानें से ही अपने घर मोहल्ला चौखंडा ले गये थे। अगले दिन को सुबह 8.47 बजे पुत्री ने मोबाइल नम्बर- 7753860341 से मेरे मोबाईल नम्बर-8756848172 पर काल करके बताया कि मेरे पति नितिन, ससुर सर्वेश मिश्रा, देवर जय मिश्रा, सास रेखा व ननद नेहा ने मारपीट कर मुझे एक कमरे में बन्द कर दिया। मेरी हत्या करने की साजिश कर रहे हैं और मुझे उक्त लोग आज जान से मार देंगे।

इतना कहते ही फोन छीन लिया गया और काल काट दी गयी। 5 सितंबर को ही समय करीब 1 बजे दोपहर उक्त पिंटू सिंह द्वारा मुझको सूचना मिली कि पुत्री की हत्या हो गयी है शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शमसाबाद में है। मैं पुत्र आदि के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शमसाबाद गयी तो देखा कि पुत्री के शरीर पर चोटें थी वहां पर नितिन व नितिन के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। उक्त नितिन मिश्रा उर्फ सत्यम, सर्वेश मिश्रा, जय मिश्रा, रेखा व नेहा ने आपस में साज व षड्यंत्र करके मेरी पुत्री पुत्री की हत्या की है।

पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पुत्री पुत्री के शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात् अंतिम संस्कार हेतु शव दे दिया गया। जिसका अन्तिम संस्कार पांचाल घाट फर्रुखाबाद पर कर दिया गया। पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में कहां है कि यदि 4 सितंबर को पुत्री द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर निष्पक्ष कार्यवाही की गयी होती तो पुत्री की हत्या नहीं होती। थानाध्यक्ष शमसाबाद की लापरवाही के कारण प्रार्थिनी की पुत्री की हत्या हुई है।