Etah News : झोला छाप क्लीनिक चेकिंग को गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को बंधक बनाकर पीटने वाले 2 गिरफ्तार
Etah News : झोला छाप क्लीनिक चेकिंग को गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को बंधक बनाकर पीटने वाले 2 गिरफ्तार
एटा - थाना जैथरा पुलिस को मिली बडी सफलता, जैथरा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
घटना:- दिनांक 05.09.2024 को डा0 सर्वेश कुमार ACMO द्वारा थाना जैथरा पर सूचना दी गई कि उनकी टीम ग्राम सरोही में चैकिंग करने गई थी तभी ACMO नोडल अधिकारी व डाक्टरों की टीम के कर्मचारीगण को बन्धक बनाकर मारपीट की व जान से मारने की कोशिश करते हुए सरकारी दस्तावेज व मोबाइल छीन लिया व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न की जिसके सम्बन्ध में थाना जैथरा पर मु0अ0सं0 286/2024 धारा 309(4)/311/127(2)/132 बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ था तथा विवेचना के दौरान धारा 117(4)/352/351(3) बीएनएस की बढोतरी की गयी।
गिरफ्तारी:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक जैथरा को निर्देशित किया गया, उसी क्रम में जैथरा पुलिस द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे दो अभियुक्त 1.रामकिशोर पुत्र राम प्रकाश 2.सुखवीर पुत्र हुकुम सिंह निवासीगण ग्राम जवाहरनगर थाना जैथरा जिला एटा को उनके घर के पास से समय करीब 11 बजे गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामपताः