कांग्रेस सत्ता में आई तो राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री, अभिषेक मनु सिंघवी

Sep 3, 2024 - 08:07
 0  11
कांग्रेस सत्ता में आई तो राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री, अभिषेक मनु सिंघवी
Follow:

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के हकदार होंंगे।

पार्टी के सत्ता में आने पर इस पद को संभालने का ‘अधिकार’ उन्होंने कमाया है। सिंघवी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने बयानों को समझते हैं. वो जो कहते हैं, वहीं करते हैं यानी उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नही है. सिंघवी ने आगे कहा कि राहुल गांधी चार बार के सांसद हैं।

 आप मुझे छोड़िए बीजेपी के नेताओं से पूछिए. वो उनको ट्रोल करते हैं. उनका मजाक उड़ाते हैं. लेकिन लोग फिर भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि लोग जानते है कि बीजेपी के नेता एक ऐसे व्यक्ति का मजाक बना रहे हैं. जो एकदम सीधा, स्पष्ट, ईमानदार है. देश के लोग इसे महसूस कर रहे है। आगे उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोगों की अवधारणा बदल रही है।

राहुल गांधी वो नेता हैं जो वो कहते वही करते हैं. वहीं जब सिंघवी से राहुल गांधी के भविष्य के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब भी कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो 100 प्रतिशत.’ आगे वो कहते हैं कि मझे नहीं लगता कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर राहुल को कोई भी इस अधिकार से उनको दूर रख सकता है. उन्हें कोई भी अनदेखा नहीं कर सकता।