Under 14 Singles में टिकमानी इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के अनुकल्प और डबल्स में देव बने चैंपियन

Under 14 Singles में टिकमानी इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के अनुकल्प और डबल्स में देव बने चैंपियन

Sep 1, 2024 - 10:17
Sep 1, 2024 - 11:10
 0  7

अंडर 14 सिंगल्स में टिकमानी इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के अनुकल्प और डबल्स में देव बने चैंपियन

शिकोहाबाद। अंतर-विद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन समारोह डीपीएस स्कूल में शनिवार को हुआ। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंडर 14 सिंगल्स में शिकोहाबाद से अनुकल्प पुत्र विक्रम सिंह और डबल्स में देवांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह का शुभारंभ एआरटीओ सुरेश चंद्र, विद्यालय के संथापक डॉ. सुकेश यादव, निर्देशिका डॉ. गीता यादव, डॉ. पीएस यादव, अशोक यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। 

अंडर 14 सिंगल्स में अनुकल्प ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ध्रुवांश ने द्वितीय स्थान पाया।

अंडर 14 डबल्स में देव तथा विवान माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम और देवांश एवं पार्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 अंडर 19 सिंगल्स में गुरुवेश द एशियन स्कूल प्रथम और आदित्य सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। 

समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

प्रधानाचार्य जेरोमो थॉमस ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। उपप्रधानाचार्य वकार वारसी, धर्मेंद्र यादव उपस्थित रहे। संवाद