फर्रुखाबाद 13 वर्षीय बालिका हुई गर्भवती

Sep 1, 2024 - 09:14
Sep 1, 2024 - 13:47
 0  708
फर्रुखाबाद 13 वर्षीय बालिका हुई गर्भवती
Follow:

फर्रुखाबाद 13 वर्षीय बालिका हुई गर्भवती

गांव के दो युवकों ने पांच माह पूर्व नाबालिक के साथ किया था दुष्कर्म युवकों ने नाबालिक को जान से मारने की थी धमकी बालिका रात गई थी अपने घर के शौचालय में शौच करने बालिका का मुंह दाबकर ले गए थे पास के खंडहर में

बालिका से दुष्कर्म के बाद युवकों ने जानमाल की दी थी धमकी आरोपियों की धमकी से बालिका ने परिजनों को नहीं दी थी घटना की जानकारी बालिका के पेट में दर्द होने से कराया अल्ट्रासाउंड अल्ट्रासाउंड में बालिका पांच माह की निकली गर्भवती बालिका के गर्भवती निकलने से परिजनों में मचा हड़कंप।

बालिका ने परिजनों को बताई घटना परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने में कराई शिकायत दर्ज कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के हजरतपुर गांव का मामला है। पता चला है कि एक आरोपी प्राइमरी स्कूल का चपरासी है।