डीपीएस में दो दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ
डीपीएस में दो दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ
विद्यार्थियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर फाइनल में बनाई जगह शिकोहाबाद नगर के नौशहरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह दस बजे विद्यालय के हॉल में हुआ।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक और एनसीसी के कर्नल, जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और प्रति कुलाधिपति तथा चेयरपर्सन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यापर्ण के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने अपना सर्वस्व देते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसकी बजह से उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
फाइनल मैच *डीपीएस स्कूल में अतिथियों को मूमेंटो देकर सम्मानित करते जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुकेश यादव, प्रति कुलाधिपति डॉ. पीएस यादव, चेयरपर्सन डॉ. गीता यादव* फाइनल मैच शनिवार को होंगे और उसके बाद विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण के साथ समापन होगा।
दिल्ली पब्लिक स्कूल नौशहरा में दो दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिले की 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें नगर के साथ फिरोजाबाद, सिरसागंज, जसराना और अन्य जगह के सीबीएसई विद्यालय के दिन कई मैच खेले गये। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपना सर्वस्व देकर खेल भावना से बैडमिंटन खेला। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का जमकर उत्साह बढ़ाया।