बोरी मे मिली युवती की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस नही हो सकी पहिचान पुलिस ने शव को पी एम गृह भेजा
बोरी मे मिली युवती की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस नही हो सकी पहिचान पुलिस ने शव को पी एम गृह भेजा
कम्पिल/फर्रुखाबाद । कम्पिल क्षेत्र के गांव त्योर बम्बे मे एक बोरी बंद पानी मे बहती हुई आ गयी जिस पर मक्खीयां लग रहीं थी उस बोरी को ग्रामीणों ने देखा उन्हें बोरी मे लाश होने का शक हुआ शक पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कम्पिल पुलिस को दी।
सूचना पर कम्पिल पुलिस मौके पर पहुंची और बम्बे से उस बोरी को बाहर निकल बाया जब उस बोरी को खोला गया तो उसमे एक युवती की लाश थी जिसकी उम्र लगभग 25 साल होगी कपड़ो मे वह काले रंग की कमीज और काले रंग की पैजामी पहने हुए है।
पुलिस ने इसकी सूचना आलाधिकारीयों को दी जिस पर मौके पर फॉरेनसिक टीम मौके पर पहुंची और नमूने लिए पुलिस युवती की पहचान कराने मे जुटी रही पहचान न होने पर पुलिस ने उसके शव को शव गृह भेज दिया गया।