रानी अवंतीबाई की जयंती में दोहरे हत्याकांड की गूंज

Aug 16, 2024 - 20:18
 0  30
रानी अवंतीबाई की जयंती में दोहरे हत्याकांड की गूंज
Follow:

रानी अवंतीबाई की जयंती में दोहरे हत्याकांड की गूंज

फर्रुखाबाद। आज अखिल भारतीय लोधी लोध लोधा महासभा के तत्वावधान में अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की 193 वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी शिक्षण संस्थान रमापुर जसू में मनाई गई। जिसमें बंथल शाहपुर में लोधियों के डबल मर्डर घटना का मुद्दा गूंजता रहा।

मुख्य अतिथि विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती पर आयोजित समारोह हम लोगों को तभी सार्थक होगा, जब हम अपनी बहू बेटियों को वीरांगना के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करें। हम उस देश के रहने वाले हैं जिस देश की मां के गर्भ में ही अभिमन्यु ने शिक्षा प्राप्त की थी। बहू बेटियों को शिक्षित करने के साथ साथ साहस और पराक्रम से परिपूर्ण करें ताकि हर मुकाबले में सफलता प्राप्त हो सके।

विधायक सुरभि गंगवार ने कहा कि हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और हमें देश पर न्योछावर होने वाले कोई भी हों किसी भी जाति धर्म से हों सभी लोगों का सम्मान करना चाहिए। प्रदेश प्रभारी हरिपाल सिंह लोधी ने बताया कि अखिल भारतीय लोधी लोध लोधा महासभा देश के 14 राज्यों में कार्य कर रही है और संगठन के लोग समाज के लिए हर तरह हर समय तत्पर रहते हैं।

प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा ने कहा बंथल शाहपुर की घटना सरकार के लिए एक कलंक है, सभी को मालूम है कि लोधी समाज भाजपा को 99 प्रतिशत वोट करता है और विशेष समुदाय के दबंग लोगों के द्वारा डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है। फिर भी दो महीने बीत जाने पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक वर्मा ने कहा कि कहा कि यदि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दोषियों को जेल नहीं भेजा गया, तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। भाजपा के जिला मंत्री डा धर्मेन्द्र राजपूत ने कहा कि जितनी हिस्सेदारी लोधी समाज को मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिल रही है, और ऊपर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत, अजय राजपूत फौजी, रामलड़ैते राजपूत, अरविन्द राजपूत, जिला पंचायत सदस्य अमित राजपूत, बेचेलाल वर्मा, सुरजीत राजपूत बबलू राजपूत, रामगोपाल वर्मा, आर बी सिंह, राम सरकार राजपूत, भाकियू नेता हरिलाल सिंह राजपूत, प्रधान मनोज राजपूत, प्रधान अनुज कुमार। प्रधान पंकज सिंह राजपूत, प्रधान मातादीन राजपूत, विक्रांत सिंह उर्फ राना सरकार, अरविन्द लोधी प्रवीन वर्मा, दलवीर सरोज शास्त्री, प्रधान सोरन सिंह, प्रधान रामासरे, प्रधान संजय सिंह राकेश सिंह, श्रीमती मधुबाला राना आदि सैकड़ों लोग समारोह में शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता जवाहर सिंह राजपूत व रामाधार सिंह वर्मा ने संचालन किया।