शकुंतला देवी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुआ स्विमिंग कम्पटीशन

Aug 11, 2024 - 21:37
 0  65
शकुंतला देवी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुआ स्विमिंग कम्पटीशन
Follow:

शकुंतला देवी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुआ स्विमिंग कम्पटीशन

कायमगंज/फर्रुखाबाद। आज शकुंतला देवी इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्विमिंग कम्पटीशन का आयोजन कराया गया | प्रतिस्पर्धा को तीन वर्गों में आयोजित कराया गया प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र और द्वितीय वर्ग में 6 से 8 तथा तृतीय वर्ग में 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।

मेनेजर श्रीमती मोनिका जी अग्रवाल ने कहा कि – “ स्विमिंग जैसी स्किल बच्चो में न सिर्फ शारीरिक विकास करती है अपितु मानसिक विकास भी करती है ” | प्रिंसिपल श्रीमती विजेता सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी तरह से चुस्त व फुर्तीले रहने की सलाह दी ।

 कार्यक्रम के दौरान स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रभंजन कुमार , पीटीआई राजीव, स्विमिंग कोच, मनीष राजपूत, मनोज मिश्रा व् कक्षाध्यापक उपस्थित रहे | कक्षा 8 के विद्यार्थी देवेन्द्र सिंह ने स्कूल के बेस्ट स्विमर का खिताब अपने नाम किया|