काकोरी ट्रेन एक्शन“ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहीद पार्क में हुआ आयोजन

Aug 9, 2024 - 08:19
 0  34
काकोरी ट्रेन एक्शन“ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहीद पार्क में हुआ आयोजन
Follow:

शासन के निर्देशों के क्रम में “काकोरी ट्रेन एक्शन“ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव“ के क्रम में शहीद पार्क में राष्ट्रधुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तदोपरान्त राष्ट्रधुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन कर शहीदों को नमन किया गया काकोरी काण्ड के विषय में हम सभी को जानकारी रखनी चाहिए, काकोरी काण्ड के माध्यम से लोगों को जगाया गया, काकोरी काण्ड का देश की आजादी में योगदान रहा है।

लोगों के मन में स्वतंत्रता की भावना को जागने के उपरान्त ही हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। शहीद पार्क में कवि सम्मेलन के दौरान कवियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ कर शहीदों को किया नमन इस अवसर पर सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह।

एएसपी क्राइम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, चेयरमैन श्रीमती सुधा गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण, पुलिस के जवान, कवि राज कुमार भरत सहित अन्य कविगण, भारी संख्या में स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।