जयपुर व हरदोई मार्ग की 2 बसें सीज: हजारों का जुर्माना

Aug 9, 2024 - 07:36
 0  5
जयपुर व हरदोई मार्ग की 2 बसें सीज: हजारों का जुर्माना
Follow:

जयपुर व हरदोई मार्ग की 2 बसें सीज: हजारों का जुर्माना

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चलायें गये अभियान में जयपुर मार्ग पर चलने वाली दो बसों को चीज किया गया।

 एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, राजेश कुमार की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की गई। बस चालक के द्वारा जयपुर से फर्रुखाबाद तथा हरदोई की सवारियां ले जाई जा रही थी। बस में निश्चित सीट क्षमता से अधिक सीट लगी पाई गई।

बस को रोडवेज के बस अड्डे पर ले जाकर सीज किया गया 45000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी टीम द्वारा कल भी जयपुर से सवारी लाने वाली एक बस को सीज किया गया था उस पर भी रूपये 30000 का जुर्माना किया गया था। घर पकड़ अभियान माफिया बस संचालकों में हड़कंप मच गया है।