स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंप – प्रशासन से की समाधान की मांग
एसीपी का लाभ ना मिलने सहित तमाम अन्य उपेक्षाओं से त्रस्त स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंप
– प्रशासन से की समाधान की मांग संविदा सफाई कर्मी पर नियुक्त कर्मचारी किन्तु, पक्षपात कर उसे सफाई नायक के सौंपे गए कार्य पर जताई आपत्ति
कायमगंज / फर्रुखाबाद। एसीपी लाभ की सुविधा से वंचित रखने की साजिश का आरोप पटल लिपिक पर लगाते हुए अन्य उपेक्षाओं से परेशान स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन पदाधिकारी तहसील परितर में पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा । जिसमें अपनी पीड़ा बताते हुए उन्होंने कहा है कि स्थाई सफाई कर्मचारियों को शासनादेश के तहत 10,16, 26 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। किन्तु नगर पालिका में एक पटल पर तैनात एक कर्मचारी ने आज तक सफाई कर्मचारियों का एसीपी लाभ नहीं दिया है।
लाभ देने के लिए पालिका प्रशासन को निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा स्थाई सफाई कर्मचारियों का शासनादेश के तहत वर्ष 21 व 22 का दीवाली बोनस आज तक नहीं दिया गया है , वोनस दिलवाया जाए। संविदा व स्थाई सफाई कर्मियों को महंगाई भत्ते का 4 फीसदी एरियर का भुगतान रक्षाबंधन से पहले कराया जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में संविदा पर एक सफाई कर्मी पर नियुक्त है। वह अपना कार्य न करके सफाई नायक का कार्य देख रहा है।
उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को समय समय पर वर्दी उपलब्ध कराई जाए। जनवरी से ठेका सफाई कर्मचारियों का वेतन आज तक नहीं मिला है। रक्षाबंधन से पहले दिलाया जाए। इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 14 अगस्त के बाद आंदोलन व काम बंद हड़ताल करेंगे। इसका जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन होगा। ज्ञापन में अवसर पर संगठन जिलाध्यक्ष नीरज कुमार , नगर अध्यक्ष पिंकू उर्फ गुरु, जिला सचिव नंदकिशोर आदि मौजूद रहे ।