ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता जी की ब्रेन हेमरेज होने से आगरा में दुःखद मृत्यु
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता जी की ब्रेन हेमरेज होने से आगरा के रेनवो हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई है।
कल रात्रि को अरविन्द गुप्ता जी को एक पैरालाईसिस अटैक हुआ था. जिसे देखते हुए परिवार के सभी बंधु आगरा SN मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे. वहा से ग्लोबल हॉस्पिटल लेकर गए. ज़ब वहा भी स्थिति ठीक नहीं हो सकी तो रेनवो हॉस्पिटल लेकर जाना हुआ. जहाँ रात्रि करीब 2 बजे फिर ब्रेन हेमरेज अटैक हुआ.
अरविन्द जी के सभी भाई प्रदीप भामाशाह जी, सुनील भामाशाह जी, व परिवार के सभी सदस्य अरविन्द जी के पार्थिव शरीर को एटा लेकर आ रहे है। *तुम दोस्तों के साथ खडे रहने वाले थे,जिगरी यार थे।* *तुम साथ रहने वाले थे.यारों के यार थे.* *तुमको याद किया जाएगा.* *तुम बेहद याद किया जाएगा।