आज़ादी का पर्व 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस

Aug 15, 2023 - 08:31
 0  43
आज़ादी का पर्व  77 वाँ स्वतंत्रता दिवस
Follow:

आज़ादी का पर्व 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस --—( 15-8-2023 )

आज के ठीक 76 वर्ष पूर्व हमारा देश भारत आजाद हुआ था ।

 आज के इस अवसर पर मेरे भाव - सदगुण की ज्योति जला ले ।

 सदगुण धरे दिल में जरा । अवगुण दूर करे दिल से जरा ।

आत्मा का ध्यान लगा ले ।

सदगुण की ज्योति जला ले ।

 ध्यान लगायें अपने अवगुणों पर जरा ।

नजर हटा ले अपने दुर्गुणों पर जरा ।

मीठे - मीठे बोल मिश्री घोल ले ।

सदगुण की ज्योति जला ले ।

दृष्टि मानव की अपनी जैसी ही बने ।

 सृष्टि आखिर दुनिया की वैसी ही बने।

मानव भव में ज्ञानी बन ले ।

सदगुण की ज्योति जला ले ।

जीवन चमकेगा सदगुण ज्योति से ।

आनन्द रस पायेगा प्रभु की भक्ति से ।

संचय धर्म का विशेष कर ले ।

सदगुण की ज्योति जला ले ।

इन्ही शुभ भावों से स्वतंत्रता दिवस की बहुत - बहुत मंगल कामनाएं।हम कर्मों से अपनी आत्मा को स्वतंत्र करने में सफल हो यही आध्यात्मिक मंगल कामना सभी के प्रति।यही हमारी सच्ची स्वतंत्रता है। प्रदीप छाजेड़ ( बोरावड़ )