Gaziyabad Nwes : मैं गृहमंत्रालय से बोल रही हूँ, फर्जी IAS रंगदारी में साथियों सहित पकड़ी

Gaziyabad Nwes : मैं गृहमंत्रालय से बोल रही हूँ, फर्जी IAS रंगदारी में साथियों सहित पकड़ी

Jul 28, 2024 - 07:35
 0  447
Gaziyabad Nwes : मैं गृहमंत्रालय से बोल रही हूँ, फर्जी IAS रंगदारी में साथियों सहित पकड़ी
Follow:

युवती ने कार पर पुलिस की तरह फ्लैशर लाइट लगा रखी थी। साथ ही गृह मंत्रालय की अतिरिक्त निदेशक व भारत सरकार लिखवा रखी थी। खुद को आईएएस अधिकारी बताती थी।

 फिर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस ने उसे हवालात के अंदर पहुंचा दिया। दरअसल, खुद को गृह मंत्रालय में तैनात आईएएस अधिकारी बता रंगदारी वसूलने की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के तीन साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। चारों ने कौशांबी क्षेत्र में एक कैफे संचालक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और 20 हजार रुपये वसूल भी कर लिए थे।

 शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को चारों को दबोच लिया। इनसे कार व अन्य सामान मिला है। कार पर पुलिस की तरह फ्लैशर लाइट लगाने के साथ गृह मंत्रालय की अतिरिक्त निदेशक व भारत सरकार लिखवा रखा था। कैफे संचालक सतीश कुमार ने शुक्रवार को थाना कौशांबी में शकायत दी थी कि एक महिला ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर दो लाख रुपये मांगे। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और एक लाख रुपये तय किए।

पीड़ित से 20 हजार रुपये लेकर चली गई। उसके साथ तीन लोग भी थे। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की और शनिवार को इस कार को ईडीएम मॉल के पास रुकवाकर पूछताछ की। महिला ने खुद को आईएएस बताते हुए पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ा और आईकार्ड के साथ मोबाइल में फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाया।

महिला समेत चारों को पुलिस ने थाने पर लाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह खुद को आईएएस बताकर रंगदारी वसूलती है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के विकासपुरी में रहने वाली कोमल तनेजा, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में रहने वाले अमित कुमार, लोनी में रहने वाले अमित शर्मा और बागपत के बड़ौत निवासी तिजारिफ को गिरफ्तार किया है। इनसे एर्टिगा कार, 15 हजार रुपये, फर्जी आईकार्ड व नियुक्ति पत्र बरामद किया है।