घोटालेबाज ग्राम सचिव, अधिकारियों का बना कमाऊ पूत, शिकायतों के बाबजूद क्यों नहीं कार्यवाही?

घोटालेबाज ग्राम सचिव, अधिकारियों का बना कमाऊ पूत, शिकायतों के बाबजूद क्यों नहीं कार्यवाही?

Jul 27, 2024 - 10:16
 0  37
घोटालेबाज ग्राम सचिव, अधिकारियों का बना कमाऊ पूत, शिकायतों के बाबजूद क्यों नहीं कार्यवाही?
Follow:

कायमगंज/फर्रूखाबाद। भ्रष्टाचार में संलिप्त और घोटालेबाज ग्राम विकास अधिकारी पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में सिर्फ खानापूर्ति ।

ब्लाक कायमगंज की ग्राम पंचायत नरैनामऊ, मुड़ौल, शिबरई बरियार, चिलौली गांव के विकास और गरीबों को मिलने वाली योजनाओं पर खुलेआम डाका डालने वाले गांवों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी हृदेश पांडेय पर आखिर कई शिकायत होने के बाद भी अधिकारी जांच कर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है।

जबकि योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को हज़म कर लिया जा रहा है। ग्राम प्रधान किरन देवी ने जिलाधिकारी वीके सिंह को तहसील में लगे समाधान दिवस पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा एक निजी फर्म में ग्राम पंचायत का रूपया डालने का साक्ष्य दिया था। क्षेत्र में नब्बे प्रतिशत गांव में भ्रष्टाचार और घोटाले की बू आ रही है।

एक प्रापर्टी डीलर से सांठ – गांठ कर उसके द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग की इंटरलॉकिंग रोड बनवा कर अंदर ही अंदर लाखों रुपए निकाल लिए गए हैं। कई ग्रामीणों ने जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है। जिसकी लिखित शिकायते भी की गई हैं।

केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार गांव में महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित करने के लिए जिस तरह से जिम्मेदारी दी गई थी वह नाकाम साबित हो रही हैं। हालात यह है कि शायद ही किसी कार्य में धांधली न हुई हो । लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही आज तक नहीं हो सकी है। इससे भ्रष्टाचारीओ का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। इंटरलिंकिंग पंचायत भवन सहित अन्य योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।