कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना से एस पी कासगंज ने टीम के साथ किया कस्बा अमांपुर में किया पैदल गश्त।

Jul 26, 2024 - 11:48
 0  24
कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना से एस पी कासगंज ने टीम के साथ किया कस्बा अमांपुर में किया पैदल गश्त।
Follow:

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा जनपद में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन तथा पुलिस बल के साथ कस्बा अमांपुर के मुख्य मार्गों, बाजारों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया । गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी तथा सड़क पर अवैध तरीके से खडे किये गये वाहनो व दुकानदारो द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थों को निरन्तर सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग किये जाने एवं अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

 इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अमांपुर पहुंचकर थाना कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि को चैक कर खामियों में शीघ्र सुधार करने तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रखरखाव को दुरुस्त करने के निर्देश दिए । तत्पश्चात महोदया द्वारा थाना अमांपुर के पुलिस कर्मचारियों की रात्रि गणना ली गई । गणना के दौरान महोदया द्वारा सभी को आमजन के साथ मधुर व्यवहार करने, परिश्रम एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, ऑपरेशन पहचान के तहत अपराधियों के सत्यापन, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी, बीट बुक आदि के सम्बन्ध में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो