ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स से कराये जा रहे कार्य को पूर्ण करने के दिये निर्देश

Jul 25, 2024 - 21:24
 0  11
ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स से कराये जा रहे कार्य को पूर्ण करने के दिये निर्देश
Follow:

ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स से कराये जा रहे कार्य को पूर्ण करने के दिये निर्देश

कासगंज: आज कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित निपुण भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प अनुश्रवण समिति एमडीएम टास्क फोर्स समिति की मासिक समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने 19 बिन्दुओ पर ऑपरेशन कायाकल्प के पैरामीटर्स में पेयचल व्यवस्था, समरसेबल, बालक शौचालय, बालिका शौचालय, बालक यूनिरल, बालिका यूनिरल, जल नल युक्त शौचालय, शौचालय का टाइलीकरण, रसोईघर मल्टीपल हैण्डवॉश, रैम्प सहित दिव्यांग शौचालय, दिव्यांग हेतु रैम्प, कक्ष-कक्षा में फर्श टाइलीकरण, फर्नीचर, विद्युत उपकरण, विद्युत कनेक्शन, रंगाई पुताई, ब्लैक बोर्ड, चहारदीवारी निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि जो काम अभी अधूरे हैं, उन्हें शीघ्रता से पूरा कराया जाये। कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के लिये तैनात अधिकारी विद्यालयों का समय समय पर निरीक्षण कर समय से आख्या उपलब्ध करायें। विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण सृजित कर बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाये। छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई में रूचि पैदा करने के लिये भरपूर प्रयास किये जायें। मिडडे मील में प्रयुक्त किये जा रहे खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता तथा स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जाये और उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मीनू के अनुसार ही बनाया जा भोजन इस पर विशेष ध्यान दिया जायें। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में विकास खण्डों की संख्या 7 है कुल प्राथमिक विद्यालयों कक्षा 1 से 5 की संख्या 826, कुल उच्च प्राथमिक विद्यालयों कक्षा 6 से 8 की संख्या 278, कुल कम्पोजिट विद्यालयों कक्षा 1 से 8 की संख्या 159, परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कुल छात्र संख्या 115871 हैं। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बालवाटिका 5 से 6 वर्ष से कक्षा 2 तक के छात्र छात्राओं के अधिमग स्तर के मापन हेतु निपुण लक्ष्य निर्धारित किये गये है। बालवाटिका 05 से 6 वर्ष की आयु के आंगनबाडी केन्द्रों के छात्र कक्षा- 1 के 5 सरल शब्दों 02 अक्षर से बने वाक्य पढ लेते है। कक्षा 2 के अनुच्छेद को 45 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ लेते है, और अनुच्छेद को पढ़कर 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल कर लेते है। निपुण लक्ष्यों की सम्प्राप्ति हेतु जनपद कासगंज में कुल लक्षित विद्यालयों की संख्या 985 है, गत बर्ष निपुण विद्यालयों की संख्या 576 है। निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत पर 01 शिक्षक संकुल कुल 77 न्याय पंचायतों पर 385 शिक्षक संकुल का चयन किया गया है। जिनका कार्य मार्च 2025 तक अपना विद्यालय निपुण बनाना है। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों के खातों में प्रतिवर्ष रू0 1200 एक हजार दो सौ रूपये प्रेषित किये जाते है। यूनीफार्म हेतु 600 रू0, स्कूल बैग हेतु 200 रू0, जूता मोजा हेतु 175 रू0, पेन्सिल कलम व कापी हेतु 100 रू0, स्वेटर हेतु 125 रू0 उपलब्ध कराये जाते है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीएसओ, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो