Etah Crime : अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, मौके से अलग-अलग जनपदों से चोरी किए चार ई-रिक्शा बरामद

Jul 23, 2024 - 19:20
 0  24
Etah Crime :  अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, मौके से अलग-अलग जनपदों से चोरी किए चार ई-रिक्शा बरामद
Follow:

एटा । थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सफलता, अवागढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, मौके से अलग-अलग जनपदों से चोरी किए हुए चार ई-रिक्शा बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह की निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में सृदृढ़ कानून व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 23.07.2024 को थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा द्वारा चैकिंग के दौरान 01 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर मनोज उर्फ नेपाली पुत्र रामदास निवासी मोहल्ला कछपुरा थाना आवागढ़ एटा को जलेसर बायपास रोड के पास से समय करीब 01.35 बजे गिरफ्तार कर मौके के 04 ई–रिक्शा बरामद किए गए हैं।

जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर 03 अन्य साथी भागने में सफल रहे। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपने फरार साथियों साथ मिलकर बरामद ई-रिक्शा को जनपद गाजियाबाद, इटावा तथा नोएडा से चोरी किया था। जिनको वह मौका पाकर बेचने जा रहे थे। प्रकरण में थाना अवागढ़ पर *मुअस – 147/2024 धारा 317(2), 317(5), 318(4), बी.एन.एस पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- 1. मनोज उर्फ नेपाली पुत्र रामदास निवासी मोहल्ला कछपुरा थाना अवागढ़ एटा। फरार अभियुक्तों का नामपता - 1. शादाब पुत्र मुन्नेखा 2. शिवा उर्फ भूरा पुत्र मूलचंद 3. पंकज पुत्र मूलचंद निवासीगण मोहल्ला कोलियान थाना अवागढ़ एटा।