कप्तान साहब मुझे बचालो, मेरी पत्नी के है 5 पति सबको फ़साया अब मेरी बारी

कप्तान साहब मुझे बचालो, मेरी पत्नी के है 5 पति सबको फ़साया अब मेरी बारी

Jul 11, 2024 - 15:55
 0  439
कप्तान साहब मुझे बचालो, मेरी पत्नी के है 5 पति सबको फ़साया अब मेरी बारी
Follow:

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

पुलिस अधीक्षककार्यालय पहुंचकर एक पति कहने लगा "साहब बचा लीजिए मेरी पत्नी के 5 पति हैं। उसने सबको फंसाया अब मेरी बारी है। फूलचंद कुशवाहा नाम के एक फरियादी ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी के 5 पति है और सभी को किसी न किसी मामले में फंसा चुकी है। अब उसकी बारी है।

आवेदन में फूलचंद कुशवाहा ने बताया की महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा ली थी। इसके बाद साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद आवेदक को पता चला कि विनीता का खुद का ब्यूटी पार्लर है। आवेदक का आरोप है कि व्यवसाय की आड़ में उसकी पत्नी ने अनेक लोगों से संबंध बनाए, जिसका विरोध पति द्वारा पूर्व से ही किया जा रहा है।

इस कारण उसकी पत्नी द्वारा सिविल लाइन थाने में झूठा मामला दर्ज कराया है। आवेदक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने साल 2000 में रामवीर तोमर से शादी कर चुकी है। रामवीर तोमर की धन-संपत्ति हड़पने के बाद साल 2006 में अपना नाम और धर्म परिवर्तन कर सलमा रख लिया। इसके बाद उसने भूरे खान नाम के युवक से निकाह कर लिया। भूरे खान की संपत्ति हड़पने के बाद एक बार फिर धर्म वापसी की और 2008 में टीकमगढ़ निवाली एक हिंदू शख्स से विवाह किया था।

इसी बीच 2009 में छतरपुर निवासी जगदीश प्रसाद सिंह से शादी कर ली और फिर 2011 में आवेदक से शादी की। आवेदक का आरोप है कि अब उसकी पत्नी अपने प्रेमियों से जान से मारने और थाने में झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकी दे रही है‌। वहीं, मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि आवेदन को जांच में लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोषी होगा उसे जेल भेजा जायेगा।