कासगंज हाथरस:- 02 जुलाई 2024 की घटना का हुआ पर्दाफाश
हाथरस:- 02 जुलाई 2024 की घटना का हुआ पर्दाफाश हाथरस जनपद के सिकंद्राराऊ कस्बे के गांव मुगलगड़ी के गांव फुलरई में 02 जुलाई 2024 को नारायण साकार हरि जी का सत्य का साथ सत्संग हुआ था जिसमें 121 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी जिसमें प्रशासन ने कमेटी के लोगों पर मुकद्दमा दर्ज किया था जिसमें मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को बनाया गया था और उसपर प्रशासन ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील डॉ ए0पी0 सिंह द्वारा वांटेड मधुकर को नजफगढ़ के अस्पताल से सरेन्डर करवा दिया। आपको बताते चलें कि जनपद कासगंज के कस्बा सिकंदराराऊ के मुगलगडी गांव में भोले बाबा का सत्संग 02 जुलाई 2024 को हुआ था जिसमें नारायण हरि के प्रवचन सुनने के लिए हजारों की तादाद में अनुयायी आये थे सत्संग समापन के बाद नारायण हरि जी को की वापिसी हो गई तभी पंडाल के विपरीत दिशा में कुछ अराजकतत्व लोगों ने हाथ में नशीला स्प्रे लेकर भीड़ में छिड़काव करते हुए भगदड़ मचाई जिससे लोगों का दम घुटा और एक के ऊपर एक गिरते गए सत्संग को बदनाम करने व किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ बाहरी लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था आपसी भगदड़ से इतनी मौत की उम्मीद नहीं जताई जा सकती इस जगह पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ बाहरी लोगों ने यह कार्य किया। हाथरस में हुई दर्दनाक विदारक घटना की उच्च स्तर पर जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने अपनी बात को मीडिया के सामने रखा है।