MSMI पार्क में बनेगा प्रशिक्षण केंद्र, उद्यमियों को मिलेगा व्यापार विस्तार का ज्ञान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रभाव: एमएसएमई पार्क में बनेगा प्रशिक्षण केंद्र, उद्यमियों को मिलेगा व्यापार विस्तार का ज्ञान

Jul 5, 2024 - 09:23
 0  26
MSMI पार्क में बनेगा प्रशिक्षण केंद्र, उद्यमियों को मिलेगा व्यापार विस्तार का ज्ञान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Follow:

सेक्टर-29 में प्रस्तावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्क में अब उद्यमियों के प्रशिक्षण और कौशल विकास के लिए एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र भी बनेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) को छह हजार मीटर जमीन देने का फैसला किया है, जिससे नए कारोबारी उद्यमिता और कौशल विकास की गहन जानकारी प्राप्त कर सकें।

एमएसएमई पार्क में 517 भूखंड

यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सेक्टर-29 में 288 एकड़ में एमएसएमई पार्क प्रस्तावित है। इस पार्क में कुल 517 भूखंड होंगे, जहां छोटे और सूक्ष्म उद्योग स्थापित किए जा सकेंगे। 517 भूखंडों में से 221 का लीज प्लान जारी हो चुका है जबकि 117 भूखंडों की लीज कराई जा चुकी है। बाकी 179 भूखंडों पर नई योजनाओं के तहत कार्य किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि उद्यमियों को यहां व्यापार शुरू करने के साथ ही इसे विस्तार देने के लिए भी प्रशिक्षण मिलेगा। इस परियोजना को जल्द ही जमीन पर उतारने की तैयारी की जा रही है, जिससे जिले की लाखों एमएसएमई इकाइयों और छोटे कारोबारियों को लाभ होगा।

अब तक 3,041 भूखंड आवंटित

औद्योगिक सेक्टर 24, 28, 29, 32, 33 के कुल 3095 एकड़ क्षेत्रफल में अब तक 3041 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें से लगभग 2500 भूखंड एमएसएमई के लिए आवंटित हुए हैं। सेक्टर-32 में 1814 एमएसएमई इकाइयां और सेक्टर-133 में 160 एमएसएमई इकाइयां स्थापित होंगी। प्राधिकरण के अनुसार, कुल 3041 भूखंडों में से अब तक 2058 का लीज प्लान जारी हो चुका है, जबकि 1657 की रजिस्ट्री हो चुकी है।