भाजपा ने मनाया काला दिवस तहसील सभागार में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रखे विचार
भाजपा ने मनाया काला दिवस तहसील सभागार में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रखे विचार
कायमगंज। फर्रूखाबाद। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भाजपा ने आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया और तहसील सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह ने कहा आपातकाल के दिनो को भुलाया नहीं जा सकता।
उस समय का कांग्रेस का अहंकार किसी से छिपा नहीं है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय लगी इमरजेंसी के जख्म बहुत गहरे है। भाजपा नेत्री डा. मिथलेश अग्रवाल ने कहा कांग्रेस के 50 वर्ष पूर्व के काले इतिहास को मनाने की क्यो आवश्यकता पड़ी। इसको जानने की बेहद जरूरत है। जब इस चुनाव में चार सौ पार का नारा लगा तो विपक्षियों ने भ्रम फैलाया कि सविधान बदल दिया जाएगा।
लेकिन ऐसा नहीं है न हुआ है। पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक ने कहा कि आपात काल के दौरान ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसने यातनाए न झेली हो। चाहे वो व्यापारी वर्ग हो। चाहे वो राजनितिक वर्ग हो। चाहे वो नौकरपेशा वर्ग हो। इस दौरान नपा चेयरमैन डॉ. शरद गंगवार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, अमरदीप दीक्षित, वरुण गंगवार, अरशद मंसूरी, निशांत गुप्ता, जीतू राजपूत, उमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।