विधायक संजीव दिवाकर व SDM जलेसर ने मृतकों के परिजनों को दी सहायता राशि

विधायक संजीव दिवाकर व SDM जलेसर ने मृतकों के परिजनों को दी सहायता राशि

Jul 4, 2024 - 20:42
 0  76
विधायक संजीव दिवाकर व SDM जलेसर ने मृतकों के परिजनों को दी सहायता राशि
Follow:

विधायक जलेसर, एसडीएम जलेसर ने ग्राम मोहनपुर, महानमई पहुँचकर मृतक के परिजनों को वितरित किए सहायता राशि के स्वीकृति पत्र, शोक संदेश

एटा । दिनांक 02 जुलाई 2024 को जनपद हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ के ग्राम फुलरई में सत्संग समारोह के दौरान मची भगदड़ में जनपद एटा की तहसील जलेसर की खुशबू (17 वर्ष) निवासी मोहनपुर, सुधा कुमारी (19 वर्ष), मीरा कुमारी (17 वर्ष) निवासीगण महानमई को 04-04 लाख रुपए की सहायता राशि उनके खातों में प्रेषित की जानी है।

मुख्यमंत्री जी एवं शासन के निर्देश के क्रम में आज मा0 विधायक जलेसर संजीव दिवाकर द्वारा अन्य जनप्रतिनिधियों, एसडीएम राजकुमार मौर्य, बीडीओ पीएस आनंद सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक खुशबू (17 वर्ष) निवासी मोहनपुर, सुधा कुमारी (19 वर्ष), मीरा कुमारी (17 वर्ष) निवासीगण महानमई के घर पहुँचकर उनके परिजनों को मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के शोक संदेश एवं सहायता राशि प्रदान की गई।