Bhole Baba Satsang: बसों-टैंपो में भरकर घायलों और शवों को लेकर आए,मृतकों में महिलाएं और बच्चे अधिक
Hathras Bhole Baba Satsang: बसों-टैंपो में भरकर घायलों और शवों को लेकर आए,मृतकों में महिलाएं और बच्चे अधिक
हाथरस से लगभग 47 किलोमीटर दूर फुलरई गांव में नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 122 लोगों की जान चली गई। नारायण साकार हरि को भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है।
इस घटना में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं। 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घायलों और शवों को टैंपो और बसों में भरकर अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल के बाहर अभी भी शव बिखरे पड़े हैं।
अधिकारियों की तत्काल पहुंच
मृतकों में हाथरस और एटा के लोग शामिल हैं। शवों को अलीगढ़ और एटा पहुंचाया गया। डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल तुरंत मौके पर पहुंचे।
पोस्टमार्टम हाउस में शवों की भीड़
हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बड़ी भीड़ जमा हो गई। एक ओर शव लाए जा रहे थे, तो दूसरी ओर परिजन पहुंच रहे थे। शवों के पास बैठे परिजनों का विलाप दिल को झकझोर रहा था। खबर लिखे जाने तक 25 शव एटा पोस्टमार्टम गृह में लाए गए हैं, जिनमें कई महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।