IAS अमित किशोर को बनाया गया राजनाथसिंह का निजी सचिव
IAS अमित किशोर को बनाया गया राजनाथसिंह का निजी सचिव
IAS अमित किशोर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का निजी सचिव नियुक्त (private secretary) किया गया है। अमित किशोर UP कैडर के 2011 के बैच के IAS हैं।
अमित किशोर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रुप में नियुक्त करते हुए पत्र जारी किया गया है। जारी लेटर के मुताबिक पद संभालने की तारीख से पूरे कार्यकाल तक पांच साल की अवधि तक मंत्री के निजी सचिव के रूप में रहेंगे. यह लेटर उप कुल सचिव पूजा जैन की ओर से जारी किया गया है।
अमित किशोर Deoria में DM और कलेक्टर रह चुके हैं, इनके यहां DM नियुक्त होने की खबर अगस्त 2018 में आई थी. इससे पहले वे उत्तर प्रदेश के एटा के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) थे. इन्हें देवरिया के पूर्व डीएम सुजीत कुमार के स्थान पर नियुक्त किया गया था।
इसके बाद उनका तबादला बतौर MD, साउथर्न इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई कोर्पोरेशन में हुआ था। UPSC CSE 2011 के फाइनल रिजल्ट में कुल 910 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ था। अब दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में निजी सचिव होंगे।