Kasganjअमांपुर के विधायक हरिओम वर्मा मुख्यमंत्री से की मुलाकात।

Jun 29, 2024 - 07:16
 0  43
Kasganjअमांपुर के विधायक हरिओम वर्मा मुख्यमंत्री से की मुलाकात।
Follow:

विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर 101 विधानसभाअमांपुर के विधायक हरिओम वर्मा मुख्यमंत्री से की मुलाकात।

दिनांक 28 जून 2024 को लोकभवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जिनमें मुख्यत - 1. एटा अमांपुर सहावर मार्ग में अवशेष भाग नगला गुलरिया से अमांपुर हेतु वित्तीय उपलब्धता करना। 2. अमांपुर मोहनपुर मार्ग का चौड़ीकरण। 3. एटा अमांपुर सहावर मार्ग फारौली पुल से चांडी तक अवशेष भाग का चौड़ीकरण। 4. बहुत पुरानी मांग एक नवीन खेल मैदान (स्टेडियम) । 5. स्वीकृत बिजली घर के निर्माण कार्य में देरी की जा रही है जल्द से जल्द निर्माण शुरू कराया जाए। एवं अन्य विधानसभा क्षेत्रीय विकास एवं जनकल्याण से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो