कासगंज:-विकास खंड अमांपुर में पानी भरने से ओडीएफ कंट्रोल रूम का फर्स धंसा।

Jun 27, 2024 - 18:26
 0  14
कासगंज:-विकास खंड अमांपुर में पानी भरने से ओडीएफ कंट्रोल रूम का फर्स धंसा।
Follow:

विकास खंड अमांपुर में पानी भरने से ओडीएफ कंट्रोल रूम का फर्स धंसा।

 बिकौरा अमांपुर रोड पर बना तालाब बना जी का जंजाल,

 नगर पंचायत, ग्राम पंचायत की अनदेखी से होता है जल भराव,

 जनपद कासगंज के विकास खंड अमांपुर में बनी ओडीएफ कंट्रोल की बिल्डिंग का फर्स धँस गया है व कभी भी बिल्डिंग गिर सकती है। जलभराव का मुख्य कारण अमांपुर में बिकौरा रोड पर बना तालाब।एसडीएम सहावर अन्य अधिकारियों के द्वारा कई बार कर चुके हैं तालाब का भ्रमण लेकिन नहीं निकल सका कोई समाधान। नगर पंचायत, नगर पालिका व अन्य विभाग की अनदेखी ही बनती है जलभराव का कारण। बारिस होने से तालाब में ओवरफ्लो होने से विकास खंड अमांपुर की आधा दर्जन ऑफिस में पानी भर गया है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो