हज़रत बाबा जूही शाह के दरगाह पर 66 वाँ उर्स शरीफ पूरी रौनक एवं शिद्दत के साथ हुआ शुरू
हज़रत बाबा जूही शाह के दरगाह पर 66 वाँ उर्स शरीफ पूरी रौनक एवं शिद्दत के साथ हुआ शुरू
कायमगंज/ फर्रुखाबाद । दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत मुशीर अहमद कादरी चिश्ती वारसी से उर्स के बारे में बताया कि यह 66 वाँ उर्स बाबा की याद में मनाया जाता है ।आज से 66 साल पहले बाबा इस दुनियां को अलविदा कह गये थे । साधू संतो का भण्डारा बाबा के ही ज़माने से चलन में है । शहर के सभी संतो को बुलाया जाता है । सबसे पहले उन्हें भोजन कराकर सम्मान सहित दक्षिणा भेंट कर कन्या भोज उसके बाद ही आम लोगों को भण्डारा खिलाया जाता है ।
बाद नमाज़ इशा मीलाद शरीफ़ और नातिया मुशायरे का आयोजन किया जाता है । जिसमें देश भर के शायर हिस्सा लेते हैं । बाबा के यहाँ हमेशा से शाकाहरी भोजन ही बनता है । ताकि हर धर्म जाति के लोग भण्डारे में शरीक हो कर भोजन ग्रहण कर सकें । बाबा ने हमेशा एकता पर बल दिया क्योंकि इंसानियत ही सबसे बड़ी चीज़ है । दरगाह पर कोई छोटा बड़ा नहीं – सब समान हैं ।
इस मौके पर सज्जादानशीन मुशीर अहमद क़ादरी, दिनेश वाजपेयी, धनेश गौड़, तौहीद, तमहीद, शैलू वर्मा, ज़मीर अहमद, क़दीर अहमद, जरमान मोयुददीन,बब्बन, हरिओम, शिवकांत मिश्रा, मुन्ना वर्मा,सनी यादव,नफ़ीस, मुक़ीम, आमिर, अंकित बाथम, पप्पू गंगवार, सुमित पाण्डे, जयवीर शाक्य मेराज संजयशर्मा, विनय सक्सेना, आदिल अमान, अरवेश यादव, जमाल अली अभिषेक गुप्ता,पियूष अग्रवाल आदि उपस्तिथ रहे ।