कासगंज जागरूकता ऑपरेशन चलाकर, आवश्यक को दिशा निर्देश ।

Jun 22, 2024 - 18:35
Jun 23, 2024 - 07:01
 0  22
कासगंज  जागरूकता ऑपरेशन चलाकर, आवश्यक को दिशा निर्देश ।
Follow:

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा संचालित विशेष अभियान “ऑपरेशन जागृति (फेज-02)" दिनांक 24.06.2024 से 13.07.2024 तक संचालित किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज के द्वारा सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज कासगंज के सम्मेलन कक्ष में जनपद के प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी एवं "यूनिसेफ(UNICEF)" के प्रतिनिधियों द्वारा जिला अभिमुखीकरण कार्यक्रम (District Orientation Program) का आयोजन किया गया व अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्रस्तुतिकरण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

 अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदया के निर्देशन में महिलाओं, बालिकाओं, युवाओं एवं अभिभावकों को जागरूकता स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाये जाने एवं अपराध के पश्चात उन्हें काउंसलिंग एवं रेफरल सुविधा प्रदान किये जाने तथा निर्भीक, निषंकोच तरीके से सम्बन्धित थाने पर अपनी शिकायत दर्ज कराये जाने हेतु "ऑपरेशन जागृति (फेज-02)" अभियान के क्रियान्वयन हेतु जनपद के जिला स्तरीय विभागों के समन्वय से यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के माध्यम से अभिमुखीकरण कार्यक्रम (District Orientation Program) का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत अभियान के मुख्य चार उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समझाया गया । मुख्य बिन्दु उद्देश्य – 1. झूठे मुकदमें दर्ज करवाने के कानूनी एवं सामाजिक दुष्परिणाम के प्रति संवेदित करना । 2. साइबर हिंसा के बारे में किशोरियों के मध्य जागरूकता । 3. प्रेम संबंधों के मामले दर्ज होने पर किशोर, किशोरियों के जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो पर जागरूक करना । 4. महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा के प्रति जागरूकता एवं रोकथाम व हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को परामर्श व रेफरल सुविधा । कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त उपरोक्त अभियान उद्देश्यों को प्राप्त किये जाने हेतु विशेष परिश्रम एवं मनोयोग से कार्य किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक एवं समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा संचालित फेज-1 प्रोग्राम को जनमानस तक पहुँचाने में स्थानीय मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया एवं प्रस्तावित फेज-2 अभियान को सफल बनाये जाने एवं जनपद स्तर पर जन जन तक पहुचाये जाने हेतु उपस्थित स्थानीय मीडिया कर्मियों से अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार किये जाने व सहयोग की अपेक्षा की गयी है । कार्यक्रम में यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा एक प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि महिला, बालिकाओं, युवाओं एवं अभिभावकों को उक्त परिस्थितियों में किस प्रकार से अपने को संयमित रखते हुए घटनाओं को वास्तविकता की स्थिति से अलग न ले जाना, रंजिशन एवं अन्य भूमि विवाद आदि में अपने विपक्षीगण के विरूद्ध अनुचित लाभ पाने की दृष्टि से महिलाओं व बालिकाओं का आगे कर झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने के सम्बन्ध में अपने विचार रखते हुए सचेत किया गया तथा झूठे पंजीकृत कराये अभियोगों के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया गया । जिला अभिमुखीकरण कार्यक्रम (District Orientation Program) के दौरान नीरज झा व जावेद अंसारी राज्य सलाहकार यूनिसेफ व आकिब खान डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ एवं मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त थानों के ऑपरेशन जागृति टीम के अधिकारी/कर्मचारीगण, महिला एवं बाल विकास परिविक्षा एवं कल्याण अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-सैकेटरी, मनोवैज्ञानिक/काउंसलर्स, सुपरवाइजर्स आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्स, पंचायत सहायक, एनआरएलएम-बी0एम0एम0/सीआरपी एवं थाना स्तरीय टीम आदि मौजदू रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो