Crime News : कम्पनी मैनेजर को भट्टे में जिंदा झौंक दिया, दिल दहलाने वाली वारदात

Crime News : कम्पनी मैनेजर को भट्टे में जिंदा झौंक दिया, दिल दहलाने वाली वारदात

Jun 21, 2024 - 10:16
 0  48
Crime News :  कम्पनी मैनेजर को भट्टे में जिंदा झौंक दिया, दिल दहलाने वाली वारदात
Follow:

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाली वारदात अंजाम दी गई है। कुठला थाने के तहत आने वाले गांव कछगवां में कंपनी मैनेजर को भटठ्ठे में फेंककर जिंदा जला दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मानव शरीर जलने की दुर्गंध आने पर वारदात का पता चला तो जांच करने मैनेजर की लाश उसमें मिली। जब तक मैनेजर को भट्ठे से निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी। उसका आधा शरीर पूरी तरह से जल चुका था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दी गई, लेकिन किसके इसकी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है।

ASP डॉ. संतोष डेहरिया एवं कुठला TI अभिषेक चौबे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चूना भट्ठा में गांव मुडेहरा निवासी 55 वर्षीय सम्मू विश्वकर्मा पुत्र सुंदरलाल विश्वकर्मा मैनेजर के पद पर कार्यरत था, लेकिन कुछ लोगों ने बीती रात उसके साथ मारपीट की और उसे जिंदा भट्ठे में फेंक दिया। मैनेजर की लाश पूरी तरह राख हो चुकी है। भट्टे से जब मैनेजर के शव को बाहर निकाला गया तो पुलिस के हाथ मैनेजर की बॉडी के कुछ ही हिस्से लगे।

सूत्र बताते हैं कि चूने भट्ठे में हुई घटना के कारण वहां काम करने वाले मजदूर डर के कारण भाग खड़े हुए हैं। 55 वर्षीय मैनेजर की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण किए जाने की आशंका जताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कछगवां में सिमको कंपनी के चूना भट्ठा है। उसमें काम करने वाले मैनेजर का जला हुआ शव बरामद हुआ है। पहली नजर में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है।वारदात में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सारे पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। इस मामले में आरोपियों के जल्द पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है।