18th Lok Sabha Pro Tem Speaker: कांग्रेस के प्रोटेम स्पीकर के.सुरेश दिलायेंगे निर्वाचित सांसदों को शपथ

18th Lok Sabha Pro Tem Speaker: कांग्रेस के प्रोटेम स्पीकर के.सुरेश दिलायेंगे निर्वाचित सांसदों को शपथ

Jun 18, 2024 - 08:26
 0  237
18th Lok Sabha Pro Tem Speaker: कांग्रेस के प्रोटेम स्पीकर के.सुरेश दिलायेंगे निर्वाचित सांसदों को शपथ
Follow:

18th Lok Sabha Pro Tem Speaker: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव संपन्न होने के बाद नई सरकार ने शपथ ले ली है। मोदी 3.0 कैबिनेट के शपथ लेने के बाद अब 24 जून से संसद का सत्र भी शुरू होने जा रहा है।

नवनिर्वाचित सांसदों को पहले दो दिनों तक शपथ दिलाया जाएगा। शपथ के लिए प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया गया है। 18वीं लोकसभा के निर्वाचित सांसदों का शपथ होने के बाद लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने के पहले सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस सांसद के.सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। प्रोटेम स्पीकर के.सुरेश ही 18वीं लोकसभा में चुनकर आए नवनिर्वाचित सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद औपचारिक रूप से सदन की कार्यवाही आगे बढ़ सकेगी। शपथ दिलाए जाने के बाद 26 जून को स्पीकर का चुनाव भी होगा। हालांकि, स्पीकर कैंडिटेट को लेकर अभी तक कोई हलचल नहीं दिख रही है। वैसे बीजेपी की ओर डी पुरंदेश्वरी का नाम भी सामने है।

पुरंदेश्वरी, पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी है। केरल के मावेलिकरा से 68 वर्षीय सांसद के.सुरेश सबसे लंबे समय तक संसद सदस्य रहे हैं। 24 जून को संसद सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी। इसके बाद वे प्रधानमंत्री की मंत्रिपरिषद और अन्य सांसदों को शपथ दिलाएंगे। संपन्न हुए 18वीं लोकसभा का परिणाम 4 जून को सामने आया।

चुनाव रिजल्ट घोषित होने के बाद देश के अधिकतर अनुमानों को धराशायी करने वाला फैसला जनता ने सुनाया था। 2014 और 2019 के सापेक्ष, किसी भी दल को अकेले अपने दम पर सरकार बनाने वाला जनादेश मिल सका। हालांकि, बीजेपी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इंडिया गठबंधन ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। 9 जून को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद पर तीसरी बार आसीन हुए।