गंगा स्नान करके लौट के रहे शिकोहाबाद क्षेत्र के आल्टो गाड़ी की टैक्टर से टक्कर में 3 की मौत 2 गम्भीर

Jun 16, 2024 - 15:25
 0  21
गंगा स्नान करके लौट के रहे शिकोहाबाद क्षेत्र के आल्टो गाड़ी की टैक्टर से टक्कर में 3 की मौत 2 गम्भीर
Follow:

एटा। ट्रैक्टर और आल्टो कार में हुई भीषण भिड़ंत तीन की हुई मौत दो की हालत गंभीर थाना क्षेत्र रिजोर का मामला। गंगा स्नान करके सोरों से एक कार में सभी पांच लोग जा रहे थे शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र रिजोर के अंतर्गत एटा शिकोहाबाद रोड पर ईसन नदी के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ।

बस को ओवरटेक करने के चक्कर में आल्टो कार ट्रैक्टर से जा भिड़ी और तेज धमाके के साथ एक्सीडेंट हो गया। सवारियों के आगमन से देखा गया तो कार में 5 लोग सवार थे। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 लोग गम्भीर हालत में थे। जिन्हें पुलिस के पहुंचने पर अस्पताल पहुँचाया गया।

तीनों मृतक जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र शिकोहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तत्काल मौके पर पहुंची रिजोर पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम गृह एटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। थाना क्षेत्र रिजोर के अंतर्गत एटा शिकोहाबाद रोड पर ईशन नदी के पास का मामला।