गंगा दशहरा, बकरीद सहित त्योहारों को आपसी भाई-चारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल से मनाए - जिलाधिकारी

Jun 14, 2024 - 06:59
 0  7
गंगा दशहरा, बकरीद सहित त्योहारों को आपसी भाई-चारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल से मनाए - जिलाधिकारी
Follow:

एटा। जिला मजिस्ट्रेट प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में गंगा दशहरा, बकरीद सहित अन्य आगामी त्योहार को आपसी भाई-चारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई ।

डीएम ने बैठक में उपस्थित संभ्रान्त नागरिकों से प्राप्त फीडबैक के उपरान्त बिजली, पानी, साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सम्भ्रान्त नागरिकों ने प्रशासन के साथ अपने सामान्य परिचय के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाये जाने हेतु आश्वासन दिया 

एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था विगत त्योहारों की भांति इस बार भी कायम रहनी चाहिए। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी सहित जनपदभर से आए संभ्रान्त नागरिक, धर्मगुरू आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow