अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Jun 11, 2024 - 16:58
 0  18
अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
Follow:

हरदोई: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप द्वारा किया गया।

अपर जिला जज द्वारा महिला बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चो के खान-पान के विषय में जानकारी की गई। अपर जिला जज ने बैरिकों में निरीक्षण के दौरान बंदियो से कहा कि धैर्य बनाये रखे और अपने मुकदमे की पूर्ण जानकारी अपने अधिवक्ता से ले आपकी समस्याओ के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्पर है।

 जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियों की समस्यायों के समाधान के लिए लीगल एड डिफेन्स काउंसिल से निःशुल्क विधिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें।

 निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी, जेलर संजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर ओमकार पांडेय, लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार मिश्रा, देवेन्द्र कुमार सिंह,पवन गुप्ता व अजय त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।