PM Modi Oath Ceremony And Cabinet: मोदी लेंगें तीसरी बार PM पद की शपथ, जानें किस नेता को मिलेगी कैबिनेट में जगह

PM Modi Oath Ceremony And Cabinet: मोदी लेंगें तीसरी बार PM पद की शपथ, जानें किस नेता को मिलेगी कैबिनेट में जगह

Jun 9, 2024 - 08:41
 0  287
PM Modi Oath Ceremony And Cabinet:  मोदी लेंगें तीसरी बार  PM पद की शपथ, जानें किस नेता को मिलेगी कैबिनेट में जगह
Follow:

PM Modi Oath Ceremony And Cabinet नरेंद्र मोदी अपनी 3.0 की सरकार बनाने जा रहे हैं। आज शपथ ग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे।

हालांकि इस बार उनकी सरकार गठबंधन के साथ होगी. ऐसे में कैबिनेट में राजनाथ, अमितशाह समेत दूसरे दलों के नेता भी नजर आ सकते हैं। इन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 2024 से लेकर 2019 की मोदी सरकार में अहम मंत्रालय अमित शाह से लेकर राजनाथ समेत दूसरे दिग्गज भाजपा नेताओं पर रहे हैं, लेकिन इस कैबिनेट में मंत्रालय की तस्वीर बदल सकती है।

इसमें जहां कुछ नये नेताओं को मंत्रालय सौंपा जाएगा तो वहीं राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत भाजपा के दूसरे नेताओं के मंत्रालय बदले जा सकते हैं। नई सरकार में एनडीए के अलग अलग दलों की हिस्सेदारी को लेकर अंदरखाने बातचीत चल रही है. इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, एकनाथ शिंदे, एन चंद्रबाबू नायडू और नीतिश कुमार समेत दूसरे सहयोगी नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।

 हालांकि किस को कौन सा मंत्रालय मिलेगा. यह अभी तय नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो भाजपा अपने पास खास मंत्रालय रख सकती हैं. इनमें रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय से लेकर विदेश मंत्रालय तक शामिल हैं. वहीं कैबिनेट मंत्रीमंडल में शिवराज सिंह, ​बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर को भी जगह दी जा सकती है। उत्तर प्रदेश से भी तीन या चार सांसद शपथ ले सकते हैं।