पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है - डॉ मिथलेश अग्रवाल

Jun 5, 2024 - 20:33
 0  26
पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है - डॉ मिथलेश अग्रवाल
Follow:

पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है - डॉ मिथलेश अग्रवाल

कायमगंज /फर्रुखाबाद । सीपी विद्यालय निकेतन में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस। विद्यालय की डायरेक्टर ने लोगों की ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील। नगर के सीपी विद्यालय निकेतन में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल व डायरेक्टर डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने वृक्षारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपली की।

इस मौके पर डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि "वृक्ष है तो हम हैं " पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है। हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे। उनकी रक्षा व सुरक्षा भी करेंगे। उन्होने कहा कि हम सबको प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम ककना चाहिए। प्लास्टिक ही हमारे पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाती है।

हम सभी को बिजली की भी बचत करनी चाहिए। जिससे सभी को बिजली की आपूर्ति सही ढंग से मिल सके व देश के सब काम सुचारू रूप से हो सके। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के बाजपेई, योगेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना, मनोज तिवारी, पंकज शुक्ला, एस के बाजपेई, हरीश पचौरी, गोविंद गुप्त, निर्मला चौहान व नीलम त्रिवेदी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow