पान मसाला , तम्बाकू आदि के विभिन्न ब्राडों का एक ही परिसर में संग्रह विक्रय निर्माण पर रोक लगाने का व्यापारी कर रहे हैं विरोध
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप किया कड़ा विरोध
पान मसाला , तम्बाकू आदि के विभिन्न ब्राडों का एक ही परिसर में संग्रह विक्रय निर्माण पर रोक लगाने का व्यापारी कर रहे हैं विरोध
कायमगंज / फर्रुखाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कायमगंज द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कायमगंज को सौंप कर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा पान मसाला तथा तंबाकू उत्पादों के संबंध में जारी आदेश का कड़ा विरोध करते हुए – व्यापारियों तथा खुदरा विक्रेताओं को होने वाले नुकसान एवं परेशानी से अवगत कराया गया हैl
सोंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि आयुक्त द्वारा 7 मई 2024 को एक अधिसूचना जारी की गई । जिसमें कहा गया है कि एक ही परिसर में समान ब्रांड नेम अथवा भिन्न-भिन्न ब्रांड नेम के पान मसाला तथा तंबाकू के निर्माण पैकिंग भंडारण विक्रय पर 1 जून 2024 से रोक लगाई गई है ।व्यापारियों को कहना है कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियमके विनियम 2 -3 -4 में स्पष्ट है कि पान मसाले में तंबाकू मिलाकर नहीं बेची जा सकती ।
परंतु पान मसाले व तंबाकू को अलग-अलग पैकिंग में बेचने पर कोई रोक नहीं है ।उनका कहना है कि प्रदेश में रिटेल के छोटे दुकानदार घरेलू आवश्यकताओं के सभी प्रकार के समान एक ही परिसर में बेचकर समाज को सारी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का काम हजारों साल से करते चले आ रहे हैं । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में मौजूदा स्टाफ को समाप्त करने का इस आदेश में समय भी नहीं दिया गया है । जिससे ऐसे आदेश से व्यापारियों का उत्पीड़न तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा ।
वहीं इस आदेश के लागू होने पर प्रदेश सरकार को भी राजस्व की भारी हानि होगी । जैसे सुझाव देते हुए व्यापारी संगठन ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी आदेश संख्या 2513 दिनांक 7 मई 2024 को समाप्त किए जाने का आदेश पारित करने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है ।
ज्ञापन अवसर पर मनोज कौशल – नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता – महामंत्री अमित सेठ – सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम – जितेंद्र रस्तोगी – कमलेश भारद्वाज -वसीम अंसारी – हिमांशु शर्मा -राजकिशोर सक्सेना – बबलू राठौर – मुस्तफा भाई – चंद्र प्रकाश – नवीन – संजय – विवेक रस्तोगी -बंटी -सचिन सहित लगभग आधा सैकड़ा पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे l