अवैध मिट्टी खनन को लेकर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रेक्टर ट्राली, लोडर सहित तीन को मौके से दबोचा

May 30, 2024 - 14:34
 0  12
अवैध मिट्टी खनन को लेकर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रेक्टर ट्राली, लोडर सहित तीन को मौके से दबोचा
Follow:

अवैध मिट्टी खनन को लेकर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई, तीन टैªक्टर ट्राली, लोडर सहित तीन को मौके से दबोचा

 एसडीएम, सीओ ने शमसाबाद पुलिस फोर्स को लेकर की कार्रवाई

 कायमगंज/फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज के गांव लखनपुर गांव के पास एसडीएम व पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मौके से तीन टैªक्टर ट्राली व मिट्टी भरने बाला लोडर मशीन को भी बरामद किया है। मौके से तीन आरोपितों को भी निगरानी में लिया गया है। टैªक्टरों ट्रालियों को सीज किया गया है। देर रात एसडीएम यदुवंश कुमार को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव लखनपुर में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। इस पर उन्होंने खनन अधिकारी व सीओ सतेंद्र कुमार सिंह को अवगत कराया।

 एसडीएम, सीओ शमसाबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां अवैध मिट्टी खनन होते पाया गया। इससे खनन करने वाले माफियाओं में हडकंप मच गया। पुलिस फोर्स ने दौड़ाकर तीन आरोपितों को निगरानी में ले लिया और मौके से मिट्टी लदी हुई तीन टैªक्टर ट्राली व लोडर मशीन को कब्जे में ले लिया। पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई पर हडकंप मच गया। वाहनो व मशीन को कोतवाली लाया गया। इधर खनन अधिकारी ने खनन संबंधित जांच की।एसडीएम ने बताया कि शमसाबाद पुलिस के साथ तीन टैªक्टरो ट्राली व एक लोडर को पकड़ा गया है।

सीज की कार्रवाई की गई है। तीन को निगरानी मंे लिया गया है। उन्होंने कहा अवैघ मिट्टी खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पैरवी की जुगत में रहे माफिया, प्रशासन ने एक न सुनी लखनपुर में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई पर कुछ खनन माफिया अपनी पैरवी में जुट गए। उन्होंने काफी जुगत लगाई लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और कार्रवाई की।