जौनपुर पुलिस टीम द्वारा जनता के सहयोग से 02 शातिर अपराधियों को लूट कर भागते हुए किया गया गिरफ्तार
जौनपुर पुलिस टीम द्वारा जनता के सहयोग से 02 शातिर अपराधियों को लूट कर भागते हुए किया गया गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर श्री अतर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मीरगंज श्री उदय प्रताप सिंह के कुशल संचालन में उ0नि0 श्री राकेश कुमार तिवारी मय हमराह का0 उदय प्रताप यादव द्वारा दिनांक 04.08.2023 की शाम जनता के सहयोग से थाना क्षेत्र के तेजस क्लिनिक मीरपुर के पास से बहद ग्राम मीरपुर से शातिर अभियुक्तगण शिवप्रसाद गौंड पुत्र नारायण प्रसाद गौड निवासी रसुलगढ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष व जय प्रकाश देववंशी पुत्र लालजी देववंशी निवासी पैगम्बरपुर पंचकोशी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष द्वारा लूट करके भागने पर आम जनता के सहयोग से पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों के पास से एक तमंचा .315 बोर व एक मिस कारतूस .315 बोर व लूट की धनराशि 25000/- रुपये बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जियाउल हक की रिपोर्ट