नगर पंचायत में डेढ़ करोड़ से बना एमआरएफ सेंटर बना सफेद हांथी

May 19, 2024 - 09:00
 0  21
नगर पंचायत में डेढ़ करोड़ से बना एमआरएफ सेंटर बना सफेद हांथी
Follow:

नगर पंचायत में डेढ़ करोड़ से बना एमआरएफ सेंटर बना सफेद हांथी

योगी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त नीति को पलीता लगा रही नगर पंचायत शमशाबाद तैनात चौकीदारों ने बताया कि एक साल से नहीं खुले हैं एमआरएफ सेन्टर के ताले, शमसाबाद नगर पंचायत में डेढ़ करोड़ रूपये की कीमत से बनाया गया एमआरएफ सेंटर कबाड़ बना हुआ है,इसे कबाड़ बनाने में नगर पंचायत की मुख्य भूमिका नजर आ रही है ।

एमआरएफ सेंटर का निर्माण इसलिए कराया गया था कि नगर में कूड़ा करकट नष्ट कर उसे उपयोगी बनाया जाए ब कूड़े से खाद बनाकर गंदगी से निजात मिल सके तथा नगर पंचायत की आय में बढ़ोत्तरी हो सके,लेकिन इसके उलट नगर में जगह जगह कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं जिससे नगर में आम आदमी का जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है तथा नगर वासियों को बीमारियों की सौगात मुफ्त में बांटी जा रही हैं लेकिन समाजबादी पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह ब अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार द्वारा कागजों में ही इसे लगातार दौड़ाया जा रहा है।

और सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है,यहां तैनात चौकीदार मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि जबसे जोया शाह नई अध्यक्ष बनी है अध्यक्ष बनने के बाद शुरुआती समय में बह एक बार यहां आईं है तब ही उन्होंने इसे खानापूरी करने हेतू इसे चालू करके देखा था,इसके बाद यहां लगभग पिछले एक साल से न तो कूड़ा आया और न ही इसे चालू किया गया, वहीं एमआरएफ सेन्टर के बगल में बने बेट बेस्ट कंपोस्टिंग स्थल का भी यही हाल है और बह भी बंद होकर कबाड़ में तब्दील हो था है,यहां तैनात चौकीदार ने बताया कि यहां पिछले एक साल से न कोई आया है और न ही यह चालू हुआ है,अब सबसे बड़ी बात यह है कि जब सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर एमआरएफ सेन्टर का निर्माण कराया गया तो ये चालू क्यों नहीं हुआ।

 यदि चालू नहीं हुआ तो दो चौकीदार रखने की क्या जरूरत पड़ गई, इन सभी परिस्थितियों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर पंचायत शमसाबाद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है,इस सबके लिए कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह ब अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार दोषी हैं, जो कि सरकारी पैसे का बंदरबांट कर अपनी अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं,वहीं नगर पंचायत वासियों ने रोज व्यक्त करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द एमआरएफ सेंटर को चालू करवाया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow