चिकित्साधिकारी शमशाबाद के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम नैगमा में डेरा जमाया

चिकित्साधिकारी शमशाबाद के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम नैगमा में डेरा जमाया

May 16, 2024 - 19:56
 0  15
चिकित्साधिकारी शमशाबाद के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम नैगमा में डेरा जमाया
चिकित्साधिकारी शमशाबाद के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम नैगमा में डेरा जमाया
Follow:

चिकित्साधिकारी शमशाबाद के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम नैगमा में डेरा जमाया

फर्रुखाबाद /शमशाबाद। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चिकित्साधीक्षक शमशाबाद द्वारा टीम को गांव भेजा गुरुवार को महिला चिकित्सक डाक्टर कल्पना द्वारा कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई बताते हैं शिविर में आने वाले ज्यादातर लोग दाद खाज खुजली से पीड़ित पाए गए के अलावा कुछ मरीज खांसी जुकाम बुखार से भी पीड़ित पाए गए।

सभी मरीज की जॉच कर जीवन रक्षक दवाइयो का वितरण किया गया मालूम रहे वर्तमान में मौसम का मजाक बेहद खतरनाक होता जा रहा भीषण गर्मी के दौर में आसमान से आग उगलते भगवान भास्कर जिन्हे देख हर कोई बेहाल है लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए घरों में छिपने को मजबूर है सबसे ज्यादा हाल उन लोगों का खराब है जो गरीब परिवार से हैं और मेहनत मजदूरी के जरिए अपने घर परिवार का पालन पोषण करते गरीबी के साए में जीने वाले लोग मेहनत मजदूरी न करें तो बच्चों को दो वक्त का निवाला भी उपलब्ध कराना मुश्किल होगा।

मजबूरन लोगों को सुबह निकालना पड़ता फिर शाम को वापस आना पड़ता दुपहरी के वक्त जब भीषण गर्मी होती आसमान पर भगवान भास्कर आग उगलते तो हर किसी को यही लगता शायद कहीं ऐसी जगह हो जहां गर्मी का असर ना हो।भीषण गर्मी के आगाज को देखते हुए लोगो का कहना है अभी तो मई का आधा महीना ही गुजरा जून और जुलाई अभी बाकी है अभी तो यह हाल है आगे क्या होगा खतरनाक मौसम में जरा सी भी चिंगारी गरीब मजदूर किसानों को बर्बादी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर देती फिलहाल प्रचंड गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा संक्रामक बीमारियां भी आम जन्मानस को बेहाल कर रही है।

 दोपहरी के वक्त ठंडा पानी भी गर्म हो जाता मौसम का यही दुष्प्रभाव आम जनमानस को संक्रामक बीमारियों की आगोश में धकेल रहा परिणाम बच्चे बूढ़े जवान ज्यादातर लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने से बेहाल है जगह-जगह निजी अस्पतालों में उपचार करने को मजबूर है सबसे बड़ी बात यह है सरकारी अस्पतालों में भी संक्रामक मरीजों के शिकार मरीजों को देखा जा रहा। अफसोस संक्रामक बीमारियों का दायरा घटने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा जो एक चिंता का विषय है फिलहाल ग्राम नैगमा में बुखार से पीड़ित छात्र की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow