Kasganj news पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड़ का किया आयोजन।

Aug 4, 2023 - 18:50
Aug 4, 2023 - 19:11
 0  18
Kasganj news पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड़ का किया आयोजन।
Follow:

कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 04.08.2023 को पुलिस लाइन कासगंज में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का मानप्रणाम स्वीकार कर परेड का टोलीवार निरीक्षण किया गया तथा जवानों की ड्रिल परेड का निरीक्षण किया गया शस्त्रों का अभ्यास कराया गया । तत्पश्चात मैस का निरीक्षण किया व मैस की गुणवत्ता का जायजा लिया और मैस की स्वच्छता व गुणवत्ता को देखकर संतुष्टि व्यक्त की तथा मैस में काम कर रहे सभी अनुचरों का उत्साहवर्धन किया । इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा एंटी रोमियो टीम, क्वॉर्टर गार्ड, डायल 112 व परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया और इस दौरान इवेंट पुस्तिका, हिस्ट्री बुक, लॉग बुक आदि संबंधित अभिलेखों को बारीकी से चेक किया तथा वाहनों की साफ सफाई का भी निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत कार्यालयों के अभिलेख को अपडेट रखने व पुलिस लाइन परिसर एवं कर्मचारी बैरकों की साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो