अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़, गैंग के 5 शातिर सदस्य चोरी की 9 मोटरसाइकिल 1 स्कूटी सहित गिरफ्तार
एटा । थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़, गैंग के 05 शातिर सदस्य चोरी की 09 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी सहित गिरफ्तार।
घटना का विवरण: थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 03.08.2023 को समय करीब 13.30 बजे मण्डी समिती के गेट नं0 2 अलीगंज रोड से चैकिंग के दौरान 05 शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनकी निशानदेही पर 09 चोरी की मोटरसाईकिल व 01 स्कूटी बरामद की गयी हैं।
इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं - 596 / 23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,413,414,420 भादवि0 पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य बिन्दुः 1 . गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जो वाहन चोरी, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 2 . सभी अभियुक्तगण अपने शौक पूरे करने के लिये आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। 3 . अभियुक्तगण पुलिस की नजर से बचने के लिये आसपास के जनपदों से बाइक चोरी कर दूसरे जिलों व जगहों पर बेचते थे। 4 . गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिलें उन्होनें नोएडा सिटी सेन्टर सैक्टर 39 व सैक्टर 26 को मॉल आदि से चोरी करते थे। 5.चोरी करने के बाद मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों में बेच देते थे। अन्य के घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता: 1 अनिल दीक्षित पुत्र बृजनन्दन निवासी सिकतरा थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज 2- रुकमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी अम्बेडकर नगर थाना अवागढ जनपद एटा 3- पंकज पुत्र मूलचन्द्र निवासी मौहल्ला कोलियान कस्वा व थाना आवागढ़ एटा 4- धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम नरायन निवासी आवास विकास कालौनी कोतवाली नगर एटा 5- भूरे सिंह पुत्र नौवत सिंह निवासी नगल ब्लाक थाना अवागढ जिला एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: 1.प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह 2. उ0नि0 जगदीश सिंह 3.उ0नि0 रामाधार यादव 4.का0 राहुल लौर 5.का0 धर्मेन्द्र सिंह 6.का0 अंकुर मलिक 7.का0 जयवीर सिंह