आयुष मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित स्कूल हर्बल गार्डन प्रियोजना प्रस्ताब अयोजक संस्था बंधना फाउंडेशन द्वारा ब्लॉक अलीगंज जिला एटा में 20 स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी देने के लिए स्कूल के अंदर हर्बल गार्डन तैयार कर जिसमें 22 प्रकार के औषधीय पौधे को लगया गया ।
महरुन्निशा द्वारा हर्बल गार्डन की सजावट और रख रखाव के लिए सभी बच्चों और शिक्षकों की ट्रेनिंग दी गई नेशनल प्लांट्स बोर्ड की ओर से सभी हर्बल उद्यानों का निरीक्षण भी किया जाएगा, सभी स्कूल और कॉलेज के बच्चे और शिक्षक ने हर्बल उद्यान और रख रखव में अपना सहयोग दिया हैं। यह उद्यान छात्रों को पौधों के औषधीय महत्व को सीखने में सक्षम बनाता है।
हर्बल गार्डन के पूरी तरह से विकसित होने के बाद स्कूल का वातावरण तो अच्छा होगा ही साथ ही बच्चों को इन पौधों के बारे में जानने और समझने का भी मौका मिलेगा। मुख्य रूप से 20 चेयनित स्कूल में औषधीय पौधों को लगया गया बी.एच.एस.एस.स्कूल ,एस.जे.डी.एच.एस.स्कूल,,एस.एस.डी.इंटर कॉलेज टी.डी.पब्लिक इंटर कॉलेज, नेशनल एस एचआर स्कूल, चौधरी आराम सिंग इंटर कॉलेज एस.आर.वी.एस.पब्लिक स्कूल प्राथमिक विद्यालय चौधरी बी.एल.इंटर कॉलेज एस आर एन एस इंटर कॉलेज जागेश्वर दयाल शाक्य उमा. विधाल्य आर एस के इंटर कॉलेज बी.पी.सिंह डिग्री कॉलेज
जी.डी.इंटरनेशनल स्कूल एम.डी.पब्लिक स्कूल श्री आर.एल.एस.उमा. त्रिवेदी देवी पब्लिक इंटर कॉलेज चंपा देवी पब्लिक स्कूल लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज इस गार्डन में तुलसी नीम अश्वागंधा करी पत्ता गुड़हल गिलोय अजवायन लेमन ग्रास पीपल पुदीना एलोवेरा आदि औषधीय पौधों की भरमार है जड़ी और बूटियाें के गुणाें को समझ सकेंगे विद्यार्थी-अभिभावक प्रदेश में कोरोना काल में घर-घर में औषधीय पादप पहुंचाने के बाद सरकार ने अब 'स्कूल हर्बल गार्डन योजना' का शुभारंभ किया है।
सुगंधित और औषधीय पौधों की आसानी से पहचान करने के लिए पौधों के उपयोग किए गए भागों, सक्रिय अवयवों और पौधों के औषधीय महत्व के साथ पौधों की नाम प्लेटें तैयार कीबंधना फाउंडेशन की अध्यक्ष।