मीर अजीजुल्लाह शाह मक्की बाबा के सालाना उर्फ में उमड़ी वाली भीड़

Apr 20, 2024 - 21:17
 0  17
मीर अजीजुल्लाह शाह मक्की बाबा के सालाना उर्फ में उमड़ी वाली भीड़
Follow:

शमशाबाद फर्रुखाबाद। शमशाबाद कस्बा क्षेत्र में मीर अजीजुल्लाह शाह मक्की बाबा के सालाना उर्स में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी देर रात महफिले समां कव्वाली का आयोजन हुआ सज्जादानशीन साजिद अली खान की देखरेख में चादरपोशी एवं गुलपोसी हुई कमेटी के लोगों ने उर्स की व्यवस्था देखी मक्की शाह बाबा का सालाना उर्स के समापन समारोह में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की खुशहाली के लिए माथा टेक कर दुआ मांगी।

 कमेटी की ओर से उर्स की व्यवस्था का इंतजाम किया गया जो ना काफी था इस दौरान कई जगह युवाओं में आपस में झगड़े हुए जिसकी और किसी का कोई ध्यान नहीं था ना पुलिस का और ना इंतजाम करने वालों का भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं में काफी धक्का मुक्की करते हुए देखा गया श्रद्धालुओं को काफी परेशानी में मक्की बाबा की मजार के दर्शन हुए इस बार इस उर्स में अधिक तुरकान नहीं आई बल्कि कमेटी के लोगों ने पिछले वर्ष दुकानदारों से अधिक कराया लिया था।

 इस डर की वजह से इस वर्ष काफी कम दुकान आई सिर्फ तीन झूले ही आए पिछली बार आधा दर्जन से अधिक झूले आए थे शांति व्यवस्था के नाम पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तो मौजूद लेकिन शांति व्यवस्था कहीं पर नहीं दिखी तथा युवाओं द्वारा किए जा रहे झगड़े को रोकने में नाकाम साबित हुई जवाबी कव्वाली का भी प्रोग्राम हुआ लेकिन यह जवाबी कव्वाली का प्रोग्राम लोगों में कोई अपना असर नहीं छोड़ पाया तथा बाहर से आए हुए कव्वालो ने भी ऐसी कोई कव्वाली नहीं गायी जिससे लोग काफी दिनों तक उसे कव्वाली को गुनगुना सकें।

मक्की बाबा की मजार पर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने माथा टेका तथा अपने परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का गंगा जमुना की तहजीब का केंद्र बिंदु बनकर उभरा है जिसे कोई इनकार नहीं कर सकता है कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य मैं मक्की बाबा पर माथा टेका और उर्स में आए हुए श्रद्धालुओं को संबोधित किया।