गेँहू के खेत में दिखाई दिया मगरमच्छ देखने वालों की लगी भीड़

Apr 20, 2024 - 10:56
 0  8
गेँहू के खेत में दिखाई दिया मगरमच्छ देखने वालों की लगी भीड़
Follow:

गेँहू के खेत में दिखाई दिया मगरमच्छ देखने वालों की लगी भीड़

 अमृतपुर / फर्रूखाबाद । खेत में खड़ी गेहूं की पकी फसल की कटाई करते समय किसानों की नजर वहां रेंग रहे मगरमच्छ पर पड़ी । जिसे देखते ही बे हक्के-बक्के रह गए और इधर-उधर भाग कर अन्य लोगों को सूचित किया ।यह खबर तेजी से फैली तो मौके पर मगरमच्छ को देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई ।

मगरमच्छ मिलने की सूचना फोन द्वारा ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी । पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया । इसके थोडी ही देर बाद पुलिस तथा वन विभाग की टीम मगरमच्छ मिलने वाले स्थान क्षेत्र के गांव तौफीक कटरी निवासी बलवीर वाले गेहूँ के खेत पर पहुंच गए ।

जहां वन विभाग की टीम ने सावधानी पूर्वक आराम से मगरमच्छ को पकड़ लिया । पकड़े गए मगरमच्छ को वन विभाग की टीम सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई । उधर मौके पर जमा भीड़ भयभीत होकर कह रही थी कि कहीं ऐसा ना हो कि इस मगरमच्छ की तरह ही इसका साथी कहीं इसी की तरह खेतों में तो नहीं होगा ।

इस पर वन विभाग की टीम ने कहा कि आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है । पहले तो ऐसा होगा नहीं और यदि कहीं मगरमच्छ अथवा कोई दूसरा जंगली जंतु जिससे खतरा हो सकता है । आप लोगों को दिखाई दे । तुरंत सूचित करें । हमारी टीम इसी तरह उसे भी पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देगी । इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है ।